टेक्नोलॉजीपर्यटनस्पोर्ट्स

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल ने गूंज संस्था के साथ बच्चों को सामग्री वितरित की

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश । ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में गूंज संस्था की ओर से दान शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को आवश्यक सामग्री वितरित की गई । शुक्रवार को ढालवाला स्थित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में गूंज संस्था द्वारा कार्यक्रम आयोजन किया । इस अवसर पर सभी कक्षाओं जूनियर व सीनियर वर्ग के सभी छात्र -छात्राओं द्वारा कई उपयोगी वस्तुएं जैसे; बर्तन, कपड़े, खिलोने, स्टेशनरी, बच्चों के लिए पढ़ने के लिए किताबें,अनाज एवम ऐसी बहुत सी उपयोगी वस्तुएं प्रदान की गई। संस्था की सदस्य नम्रता गिल ने बताया कि जरूरतमंद लोगो के भविष्य को एक नई दिशा की ओर ले जाने और उन सभी को जिनका जीवन उन उपयोगी वस्तुओं से वंचित है,उन्हें पूर्ण रूप से शिक्षित कराने साथ ही तकनीकी संबंधित कार्य की उपयोगी वस्तुएं जिनके सहयोग से सभी आत्मनिर्भर हो सके । संस्था के सदस्यों द्वारा बनाई गई कई उपयोगी वस्तुएं जैसे; बैग,पर्स,फाइल फोल्डर इत्यादि वस्तुओं को विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती व सभी छात्र -छात्राओं सहित अध्यापक -अध्यापिकाओ ने भी संस्था को आर्थिक रूप से सहयोग हेतु व अपने उपयोग हेतु बहुत वस्तुएं भी खरीदी । इस कार्य के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती ने संस्था की सदस्य नम्रता गिल का आभार जताया । मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती , उप प्रधानाचार्या बिंदु शर्मा, ज्योति कोठियाल, आरती कुरियाल, दीपा शर्मा एवम समस्त अध्यापिकाएं रजनी सूद,रुचि कुकरेती, अमनदीप कौर,अलीशा खान, अर्चना वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे I

Related Articles

Back to top button