ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल ने धूमधाम से मनाया ग्यारहवां वार्षिक महोत्सव
ऋषिकेश । ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में ग्यारहवां वार्षिक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम को लेकर पूरे स्कूल परिवार में काफी उत्साह रहा । गुरुवार को ढालवाला स्थित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ एम्स डॉयरेक्टर प्रोफेसर मीनू सिंह , विद्यालय प्रबंधक मोहन डंग, पूजा डंग, महिमा डंग, सचिव कैप्टन सुमंत डंग ,विद्यालय प्रधानाचर्या विजय राजीव विल्सन ने सँयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया । इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । बता दे कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय की कक्षा दसवीं के छात्र एवं छात्रा (आयुष्मान, आद्या) द्वारा वार्षिक महोत्सव का विषय बागवान” रखा गया । वार्षिक महोत्सव में विषय का चयन सभी के जीवन से जुड़ा एक बहुत ही महत्व्पूर्ण अंश है। जिसे सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति में दर्शाय और इसी के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए (अनामिका एवं अनुष्का) ने सर्वप्रथम मुख्य अथितियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की शुरुवात की। कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति कक्षा – नर्सरी एवं एल के जी के छात्र – छात्राओं द्वारा सुंदर पर प्रस्तुत की गई I उसी के उपरांत यू के जी के छात्र _छात्राओं ने गीत पर सुन्दर नृत्य को भी दर्शाया I
इन सभी कार्यक्रमों की प्रस्तुति का विवरण (बागवान) विषय के अंतर्गत ही आयोजित किया गया तथा पूर्णरूप से इसको अलग – अलग नृत्य कलाओं द्वारा उल्लखित किया गया । साथ ही साथ कक्षा प्रथम व दितीय के छात्र छात्राओं द्वारा सुंदर गीत पर सुंदर प्रस्तुति दी गई। उपस्थित सभी जनों का खूब मनोरंजन किया। वही कक्षा बारहवीं की छात्रा स्कूल कॉन्सिल प्रेसिडेंट आस्था बेंजवाल ने अंग्रेजी में बागवान विषय को संबोधित करते हुए बहुत ही सुंदर भाषण की प्रस्तुति दी।तत्पश्चात आमंत्रित सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्या विजय राजीव विल्सन ने ‘वार्षिक रिपोर्ट’ प्रस्तुत की जिसके अंतर्गत कार्यक्रम में गत वर्ष हुए कई शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कई नीतियों का उल्लेख किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बोर्ड में उत्तीर्ण कक्षा _दसवीं से (अमीषा बगोरिया) एवम कक्षा बारहवी की टॉपर छात्रा (आर्ची पठेला) को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि प्रोफेसर मीनू सिंह ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि बागवान विषय को बहुत ही खुबसूरती से दर्शाया गया है। बागवान व (मातापिता) वो माली है जो अपने बच्चों को बड़ा करने में अपनापूर्ण जीवन लगाते और समय पश्चात माता पिता को ही वृद्धाश्रम में छोड़ देंते हैं।उन्होंने सभी विद्यालय के छात्र छात्राओं, उपस्थित सभी जनों को कहा कि हम सभी को अपने माता पिता का सम्मान करना चाहिए और हमेशा याद रखिए कल आप भी उनके स्थान पर होंगे। आठवीं कक्षा ने के छात्र छात्राओं ने वृद्धाश्रम जैसी करनी वैसी भरनी प्रेरक पंक्तियों पर आधारित ओल्डऐज एक भावपूर्ण नाटक सभी के समक्ष दर्शाया और उपस्थित सभी अतिथि गणने प्रस्तुति को खूबसराहा है ।
विद्यालय सचिव कैप्टन सुमंत डंग ने आमंत्रित अतिथियो के विचारो की सराहना करते हुए सभी से अपने माता पिता के प्रति आदर भाव व सम्मान करने को कहा एवं वचनबद्ध होकर कि आगामी स्तर पर यह विद्यालय एक नए दृष्टिकोण पर होगा एवं सभी अभिभावकों को प्रोत्साहित किया कि सभी अपने बच्चों को शिक्षा के हर स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर दे ताकि वो भविष्य में अपनी पहचान बना सके। मौके पर विद्यालय की समस्त अध्यापिका, अध्यापक सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।