उत्तराखंड सूचना आयुक्त का ऋषिकेश प्रेस क्लब ने किया जोरदार स्वागत
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । उत्तराखंड के सूचना आयुक्त का ऋषिकेश प्रेस क्लब में पहुँचने पर क्लब के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर व शॉल पहनाकर जोरदार स्वागत किया । शनिवार को प्रेस क्लब सभागार में संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें उत्तराखंड के सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । इस अवसर पर सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए सभी को उज्ज्वल भविष्य के साथ अपनी शुभकामनाएं दी
। उन्होंने बताया कि सभी को एकजुट होकर निष्पक्ष पत्रकारिता करनी चाहिए । समाज के हितों का विशेष ध्यान रखना चाहिए । इस दौरान उन्होंने दीपावली की शुभकामनाएं भी दी । मौके पर वरिष्ठ पत्रकार हरीश तिवारी , विक्रम सिंह , मनोहर काला , आशीष डोबाल , आलोक पंवार , दुर्गा नोटियाल , कौशिक , क्लब सदस्य सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे ।