रॉबर्ट वाड्रा ने ऋषिकेश में गंगा आरती कर लिया आशीर्वाद
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा इन दिनों अपने दो दिवसीय दौरे पर ऋषिकेश में है। शुक्रवार को उन्होंने गंगा में रिवर राफ्टिंग का रोमांच लेने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के साथ ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती की। इसके साथ साथ ही त्रिवेणी घाट पर समाजसेवी वरुण जुनेजा के साथ एक भंडारे का आयोजन भी किया। मीडिया मुख़ातिब होते हुए उन्होंने कहा कि लोग चाहते है कि वह सक्रिय राजनीति में आएं। उन्हें लगातार अमेठी के लोगों का प्यार और सम्मान मिल रहा है कहा कि अमेठी में स्मृति ईरानी ने वहां की जनता से किए हुए वादे नहीं निभाए है। रॉबर्ट वाड्रा अमेठी से चुनाव लडने के चलते सुर्खियों में है,जिस के चलते कांग्रेस में असमंजस की स्थिति भी बनी हुई है।
मौके पर कांग्रेस के नेता जयेंद्र रमोला, कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष मोहित उनियाल, प्रदेश प्रवक्ता राजीव महर्षि, मनीष शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, मधु जोशी, अंशुल अरोड़ा, वरूण जुनेजा, राजीव चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे ।