एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

चारधाम यात्रा पर सबसे पहले जाएगी यातायात और पर्यटन विकास सहकारी संघ की बस , रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने की 2200 वाहन आरक्षित

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा में दशकों से परिवहन व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाली संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने चार धाम यात्रा 2024 के लिए 2200 बसें आरक्षित की हैं। आस्था के पथ पर देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों के जत्थे को कर्मवार कौन सी बस लेकर जाएगी। इसके लिए बसों की लॉटरी डाली गई। जिसमें पहला नंबर यातायात और पर्यटन विकास सहकारी संघ की बस नंबर UK10-PA0817 का निकला। यानी की सहकारी संघ की उक्त बस तीर्थयार्थियों को लेकर पहले चार धाम रवाना होगी।शुक्रवार को संयुक्त रोटेशन यात्रा बस अड्डा परिसर स्थित एक होटल में मई के दूसरे सप्ताह से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के सफल संचालन के लिए विधिवत पूजा अर्चना की गई। इसके बाद चार धाम यात्रा में संचालित होने वाली विभिन्न परिवहन कंपनियों की 2200 बसों की बारी-बारी से लॉटरी निकाली गई। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नवीन चंद रमोला ने बताया कि चार धाम यात्रा के लिए जिन वाहनों की लॉटरी निकाली गई वह विभिन्न श्रेणी के हैं। चार धाम यात्रा लॉटरी मुहूर्त उत्सव में रोटेशन के पूर्व अध्यक्ष संजय शास्त्री, सुधीर राय, जीएमओ जीत सिंह पटवाल, सहकारी संघ के निवर्तमान अध्यक्ष मनोज ध्यानी, टीजीएमओ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी, रूप कुंड अध्यक्ष भोपाल सिंह नेगी, देवेंद्र रावत, कृष्णा पंत, मदन कोठारी, दिनेश बहुगुणा, दाताराम रतूड़ी, हरीश नौटियाल, यशपाल राणा, जसपाल भंडारी, प्यारेलाल जुगराण, प्रेमपाल बिष्ट

Related Articles

Back to top button