एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन
रोटरी क्लब दून गंगा कन्या के विवाह के लिए आगे आया
रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला। रोटरी क्लब दून गंगा ने एक निर्धन कन्या के विवाह में सहयोग का हाथ आगे बड़ात हुए उसे ग्यारह हजार की धनराशि सहित विभिन्न उपहार भेंट किए। क्लब के सहयोग से विवाव बंधन में बधंने जा रही युवती की आखें खुशी से छलक उठी । क्लब के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि क्लब को जानकारी मिली थी कि एक युवती के विवाह में उसके परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति बाधा बन रही है जिसपर तत्काल क्लब सदस्यों द्वारा उसकी मदद का निर्णय लिया गया। युवती को आर्शीवाद के साथ 11 हजार की धनराशि व विभिन्न उपहार भी भेंट किए गये हैं। मौके पर कोषाध्यक्ष ब्रजेश बिश्नोई, गौरव क्वात्रा, धनराज रावत, प्रदीप चौधरी, मुकेश कैंटुरा, रवि पोखरियाल सहित अन्य मौजूद रहे।