जरुरतमंदों के लिए आगे आया रोटरी क्लब दून गंगा
रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला । रोटरी क्लब दून गंगा ने एक व्यक्ति की मदद की । इस दौरान मदद करने पर उनके परिजनों ने क्लब का आभार भी प्रकट किया है। बुधवार को रोटरी क्लब दून गंगा के सदस्यों ने जरूरतमंदो की मदद के क्रम में ही छिद्रवाला स्थित दुर्घटना से पीड़ित हुए व्यक्ति की आर्थिक रूप से मदद की है । बता दे कि कुछ समय पहले क्षेत्र के संतोष सिंह मैहरा नामक व्यक्ति का सड़क दुर्घटना में पैर टूट गया था पैर टूटने की वजह से उनके पैर में रोड डली है जिसकी सहायता रोटरी क्लब दूनगंगा के सहयोग से उन्हे ₹11000 की मदद धनराशि प्रदान की गई । वही दूसरी ओर एक युवक कलम सिंह रावत है उसकी दोनों किडनी फेल है उसका डायलिसिस हॉस्पिटल में चल रहा है जिसके लिए रोटरी क्लब दूनगंगा ने सहायतार्थ ₹11000 की धनराशि प्रदान की है ।
क्लब के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि रोटरी क्लब ऐसे ही भविष्य में गरीबों और जरूरतमंद की सहायता के लिए हमेशा अपना हाथ आगे बढ़ता रहेगा। क्लब की तरफ से आगामी निर्धन कन्याओं का सामुहिक विवाह करने की भी कोशिश की जा रही है। मौके पर बृजेश बिश्नोई बलराज सिंह, कमल सिंह रावत, पुरन चंद रमोला, हेमंत गुलाटी, और बर्फ सिंह पोखरियाल सहित अन्य मौजूद रहे।