एक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटन

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बर्दाशत नही होगा : नगर आयुक्त

रिपोर्ट : राव शहजाद

देहरादून । जाखन क्षेत्र की बापू नगर बस्ती में सरकारी भूमि पर कुछ भू-माफियाओं द्वारा अवैध निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा था। जिसके खिलाफ नगर निगम द्वारा थाना राजपुर में पूर्व में मुकदमा दर्ज कराया गया था। उसके बाद भी स्थानीय लोगों से उक्त स्थान पर अवैध अतिक्रमण की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। बुधवार को नगर आयुक्त गौरव कुमार को गोपनीय सूचना मिली कि उक्त स्थान पर अमिक्रमणकारियों द्वारा रात्रि में ही लेन्टर डालने की कार्यवाही की गई है। जिस पर नगर आयुक्त द्वारा उप नगर आयुक्त गोपलराम बिनवाल को तत्काल मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिस पर उप नगर आयुक्त, नगर निगम की टीम एवं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद नगर निगम की टीम ने उक्त स्थान पर भूमाफियाओं द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण के प्रयासों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। वही इसके अतिरिक्त बापू नगर बस्ती में ही एक अन्य स्थान जहां पर नगर निगम द्वारा पूर्व में नगर निगम की सम्पत्ति का बोर्ड लगाया गया था कुछ भू-माफियाओं द्वारा उस बोर्ड को हटाकर वहां काॅलम खडे कर दिये गये थे तथा अवैध अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा था। इस दौरान गई टीम ने उक्त स्थान पर भी बुल्डोजर चलाते हुये पिलरों को ध्वस्त कर अवैध अतिक्रमण हटाया तथा भूमाफिया के विरूद्ध राजपुर थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई। नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून गौरव कुमार ने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध नगर निगम द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाती रही है और आगे भी सख्त कार्यवाही की जायेगी , सरकारी भूमि पर स्थायी/अस्थायी अतिक्रमण को चिन्हाकित करते हुये उसे हटाने की सख्त कार्यवाही की जाएगी । मौके पर टीम में उपनगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, सहायक नगर आयुक्त, रविन्द्र दयाल, कर अधीक्षक राहुल कैंथोला, ऋषिपाल चौधरी सहित अन्य मौजूद है ।

Related Articles

Back to top button