Blog

सहोदय अंतर-विद्यालय बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2024 का हुआ आयोजन

मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल ने रचा इतिहास

रायवाला । मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल ने आयोजक के रूप में शनिवार को सहोदय अंतर-विद्यालय बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन किया है । इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया और रोमांचक मुकाबलों का आनंद लिया। बता दे MAMS का शानदार प्रदर्शन MAMS की बैडमिंटन टीम, जिसमें भूपेंद्र, प्रियांशु, ऋषभ और शूर्य शामिल थे, ने अपने बेहतरीन कौशल और उत्कृष्ट रणनीति से सभी लीग मुकाबले जीते है । उनके शानदार प्रदर्शन के बल पर टीम ने लड़कों और लड़कियों दोनों श्रेणियों में चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया है । प्रतिभागियों ने खेल भावना का प्रदर्शन किया। जिसमें लड़कों की श्रेणी में, NGS ने दमदार खेल दिखाते हुए उपविजेता का स्थान प्राप्त किया, जबकि लड़कियों की श्रेणी में NDS ने दूसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का हर मुकाबला अत्यंत प्रतिस्पर्धात्मक और रोमांचक रहा है ।

इस अवसर पर प्रतिभा और टीमवर्क का उत्सव में प्रतियोगिता खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और खेल भावना का परिचायक रही। MAMS की जीत उनकी कठोर प्रशिक्षण और अद्वितीय टीमवर्क का परिणाम है। प्रतियोगिता के परिणाम लड़कों की श्रेणी: चैम्पियन MAMS , उपविजेता NGA, ,लड़कियों की श्रेणी चैम्पियन MAMS , उपविजेता NDS ने अपना कब्जा जमाया है । शानदार जीत के लिए MAMS निदेशक अर्पित पंजवानी ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई है ।

Related Articles

Back to top button