आबादी में घुसा सांभर पार्क कर्मियों ने किया रेसक्यू
रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला । राजाजी नेशनल पार्क से आबादी में आए सांभर को पार्क कर्मियों ने रेसक्यू कर वन क्षेत्र में छोड़ा गया। शनिवार को एक सांभर सुबह राजाजी से सटे खाण्ड गाँव की ओर से आकर प्रतीतनगर स्थित उद्यान विभाग के आवासीय परिसर में घुस गया। ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने सांभर के आबादी क्षेत्र में आने की जानकारी राजाजी के मोतीचूर रेंज अधिकारी महेश सेमवाल को दी। सूचना पर मय फोर्स पहुँचे रेंज अधिकारी सेमवाल की मौजूदगी में वन कर्मियों ने सांभर का रेसक्यू अभियान चलाया काफी मसक्कत के बाद सांभर को जाल के माध्यम से पकड़ कर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा। रेंजर महेश सेमवाल ने बताया कि लगभग सात वर्षीय मादा सांभर भटक कर आबादी क्षेत्र में आ गया था। जिसका सफल रेसक्यू कर घने वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है।
मौके पर श्यामपुर के पशु चिकित्साधिकारी अमित कुमार, ग्राम प्रधान अनिल कुमार, वन दरोगा मनोज चौहान, रणजीत सिंह रावत, आरक्षी साकिर अली, आरक्षी साधना रावत, मोहित, अरविन्द भारद्वाज सहित अन्य मौजूद रहे।