Blog

लोक निर्माण विभाग के सचिव ने बजरंग सेतु के निर्माण कार्ये का निरीक्षण किया

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश । लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडेय ने बजरंग सेतु के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया है । इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों में चल रहे लेट लतीफे को लेकर नाराजगी जताई । बता दे कि कार्यदायी संस्था को बजरंग सेतु के निर्माण कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बजरंग सेतु के निर्माण कार्यों के लिए भारत सरकार की ओर से बजट की कोई कमी नहीं है। लेकिन कार्यदायी संस्था के द्वारा निर्माण कार्य धीमी गति से किया जा रहा है। वहीं कार्यदायी संस्था को प्रतिदिन कार्य निर्धारित कर कार्य करने की सलाह दी। वहीं, कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि साईट पर समस्या होने के चलते कार्यों के देरी हो रही है। पंकज पांडे ने साल 2024 जुलाई तक बजरंग सेतु के निर्माण कार्यों को पूर्ण करने का आश्वाशन दिया। लोक निर्माण विभाग के सचिव ने कहा कि जुलाई तक पुल यात्रियों के लिए खोल दिया जाए। आपको बता दें कि लक्ष्मणझूला पुल पर आवाजाही बंद होने के बाद स्थानीय लोग भी बजरंग सेतु को जल्द तैयार करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक पुल का केवल नौ फीसदी कार्य ही पूरा हो पाया है। अगर मौजूदा गति से निर्माण कार्य चलता रहा तो पुल तैयार होने में कई साल का समय लग जाएगा।
2019 में आईआईटी रुड़की की रिपोर्ट पर शासन ने लक्ष्मणझूूूला पुल को आवागमन के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था। इसके बाद आवागमन के लिए लक्ष्मणझूला पुल के विकल्प की मांग उठने लगी थी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुल के पास चीन के कांच के पुल की तर्ज पर नया पुल बनाने के प्रस्ताव भेजा था। तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जानकी पुल के उद्घाटन के अवसर पर बजरंग सेतु के निर्माण की घोषणा की थी। घोषणा के बाद लोनिवि नरेंद्र नगर की ओर से पुल की डीपीआर तैयार की गई थी। केंद्रीय सड़क निधि से बन रहे इस पुल के निर्माण का काम चंडीगढ़ की पी एंड आर इंफ्रा प्रोजेक्टस लिमिटेड को दिया गया है। पुल की निर्माण कार्य की समाप्ति की तिथि चार जुलाई 2023 थी। जिसे अब जुलाई 2024 कर दिया गया है ।

Related Articles

Back to top button