वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने खिचड़ी वितरित कर मनाया मकर सक्रांति का पर्व
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर नगर की प्रतिष्ठित संस्था वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने हरीद्वार रोड पर श्री दिगम्बर जैन मन्दिर के बाहर खिचड़ी महाप्रसाद वितरण कर इस पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया। भारी संख्या में नगर के वरिष्ठ नागरिक जनों ने स्वयं प्रसाद वितरण कर पुण्य लाभ कमाया।सनातन धर्म संस्कृति में इस पर्व की बहुत महत्ता है। सभी सदस्य जनों ने बड़ी श्रद्धा के साथ राह से गुजरने वाले लोगों को खिचड़ी एवम तिल के लडडू वितरित किए। संगठान के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि संगठन द्वारा यह पुनीत कार्य प्रतिवर्ष किया जाता है। संगठन सभी वरिष्ठों एवम जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर है। मौके पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन, महासचिव एस पी अग्रवाल,कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन के अलावा अशोक रस्तोगी, सत्येन्द्र शर्मा, हरिश ढींगरा, वरिष्ठ समाजसेवी कमल सिंह राणा,हरीश आनंद , सरदार हरि चरण सिंह, मदन वालिया,सुरेन्द्र आहूजा नरेश भारद्वाज,अरविन्द जैन ,नरेंद्र दीक्षित, दिनेश मुद्गल, नरेश गर्ग, कैलाश जोशी, हेम कुमार पांडे,अनिल गुप्ता,श्याम सिंह हरी प्रकाश जिंदल, चन्दन सिंह पंवार, सत्य प्रकाश गुप्ता, आलोक शर्मा,अशोक शर्मा, भारत भूषण शर्मा, महेन्द्र भाटिया, रमेश चंद्र जैन, जवाहर लाल त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे।