एक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटन

श्री सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ हुआ

रिपोर्ट :  राव शहजाद

ऋषिकेश । नरेंद्रनगर विकास खण्ड चाका क्वीली पालकोट में सात दिवसीय प्रसिद्ध श्री सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले का आगाज हो चुका है। मेले में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और सुबोध उनियाल ने मेले में शिरकत की। रविवार को नरेंद्रनगर विकास खण्ड चाका क्वीली पालकोट में आयोजित सात दिवसीय प्रसिद्ध श्री सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले का प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और सुबोध उनियाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। इस दौरान मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। वहीं, चाका में अस्पताल के लिए जगह मिलने पर तुरंत अस्पताल के निर्माण की बात कही। वन औऱ पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि यह मेला यहां को नई पहचान दिला रहा है। यहां के लोगों के प्रयास से ये मेला प्रति वर्ष प्रगति कर रहा है। और इस क्षेत्र के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा ही क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत है। उन्होने  अपनी विधायक निधि से दो करोड़ रुपए क्वीली पालकोट क्षेत्र के विकास के लिए देने की घोषणा की। मौके पर मेले समिति के अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, गिरीश बन्थवाण, प्रधान धारकोट मीनाक्षी उनियाल, क्षेत्र समिति सदस्य मकान सिह, सीएमओ मनु जैन, सीईओ एसपी सेमवाल, एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button