Blog

वरिष्ठ पत्रकार दुर्गा नौटियाल पंचतत्व में विलीन, सैकड़ों नम आँखों ने दी अंतिम विदाई

मुख्यमंत्री , विधानसभा अध्यक्ष सहित कई कैबिनेट मंत्रियों ने जताया शौक

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष व दैनिक जागरण के प्रभारी दुर्गा नौटियाल (43 वर्ष) का बीते मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया था। वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके पीछे पत्नी विनीता व दो छोटे बच्चे छूट गए हैं। उनका अंतिम संस्कार आज मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद घाट पर किया गया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके निधन से पत्रकारिता जगत से लेकर राजनीति संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यापारियों के साथ ही अन्य लोगों में शोक की लहर है। बता दे उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, निवर्तमान मेयर अनिता ममगांई, निवर्तमान नगर पालिका अध्य्क्ष रोशन रतूड़ी सहित अन्य लोगों ने शोक प्रकट किया। उनकी अंतिम यात्रा में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नरेंद्र नगर विधानसभा के पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत, भाजपा के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश मियां, कांग्रेस नेता, जयेंद्र रमोला, एस एस राणा, मोहित उनियाल, महावीर उपाध्याय, लक्ष्मण सिंह चौहान, ताजेंद्र नेगी, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, दैनिक जागरण देहरादून के देवेंद्र सती, दीपक सेमवाल, महेंद्र सिंह, नवीन सकलानी, नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी, मुनिकीरेती थानाध्यक्ष मुनिकीरेती रितेश शाह, एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण, ऋषिकेश प्रेस क्लब के संरक्षक हरीश तिवारी, विक्रम सिंह, राजेश शर्मा, मनोहर काला, जितेंद्र चमोली, सुधीप पंचभैया, कार्यकारी अध्यक्ष राजीव खत्री, महामंत्री विनय पांडे, कोषाध्यक्ष अमित कंडियाल, मनोज रौतेला, गौरव ममगांई, दिनेश सिंह सुरियाल, राजेंद्र सिंह भंडारी, अमित रतूड़ी, रणवीर सिंह, राव शहजाद , संजय उपाध्याय, हरीश भट्ट, धनेश कोठारी, जयकुमार तिवारी, नवीन नौटियाल, आलोक पंवार, हिमांशु विजल्वाण, सूरजमणी सिलस्वाल, गणेश रयाल, मनीष अग्रवाल, प्रबोध उनियाल, मनोज राणा, राजेश सिंह, पंकज, जितेंद्र सजवाण, महावीर सिंह , राव राशिद , दीपक नारंग सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Back to top button