Blog

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि हिमालय विश्वविद्यालय जॉलीग्रांट के कुलाधिपति डॉ विजय धस्माना , विशिष्ट अतिथि मेयर ऋषिकेश शंभू पासवान, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, स्कूल सोसाइटी सचिव हर्षवर्धन शर्मा, विद्यालय प्रबंधक वरुण शर्मा,प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि डॉ विजय धस्माना ने कहा कि श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज का इतिहास बहुत ही भव्य है और वह खुद इस विद्यालय के पुरातन छात्र रहे हैं साथ ही शिक्षा के लिए किसी भी महंगे संसाधन की आवश्यकता नहीं है केवल आपको लगन होनी चाहिए। आपको अपने माता-पिता की परिस्थितियों को देखते हुए और राष्ट्र प्रेम की भावना से प्रेरित होकर अपने जीवन को संवारने की लगन होनी चाहिए। आप जीवन में हर मुकाम को पा सकते हैं ऐसा कोई पद नहीं जिसे आप प्राप्त नहीं कर सकते हैं और इस सबके लिए शिक्षा की ही आवश्यकता है। मुख्य अतिथि मेयर शंभू पासवान ने बताया कि बच्चों का अनुशासन और सांस्कृतिक कार्यक्रम सर्वोत्तम स्तर के थे, ऐसा भव्य कार्यक्रम बहुत कम देखने को मिलता है और बच्चों के द्वारा योग की जो परिस्थितियों दी गई वह बहुत शानदार थी ।

मौके पर प्रधानाचार्य जमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता शिव प्रसाद बहुगुणा ,जयकृत सिंह रावत ,सुखदेव कंडवाल ,रंजन अंथवाल, नीलम जोशी,शालिनी कपूर, रंजन अंथवाल,शकुंतला आर्य, ज्योतिर्मय शर्मा, विकास नेगी, प्रवीण रावत,रेहा ध्यानी, उषा रावत,विमला रावत , प्यारेलाल जुगरान ,बृजपाल राणा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button