Blog

श्री रामलीला में सीता स्वयंवर का मनोहारी मंचन हुआ

रिपोर्ट : राव शहजाद

रायवाला । लोक कल्याण समिति द्वारा द्वितीय श्री रामलीला महोत्सव के पांचवे दिन जनकपुरी बाजार , फुलवारी , रावण-बाणासुर संवाद ,परशुराम तपस्या, धनुष यज्ञ(सीता स्वयंवर) व लक्ष्मण-परशुराम संवाद दृश्य का मनोहारी मंचन किया गया। जिसमे राजा जनक के निमंत्रण पर विश्वामित्र राम लक्ष्मण सहित जनकपुरी आते हैं फिर राजा जनक के दरबार में सीता स्वयंवर का आयोजन होता है जिसमें दूर दूर से राजा आते हैं । इस स्वयंवर में रावण व बाणासुर भी आते हैं तथा दोनों में सुंदर संवाद होता है उसके बाद रावण आकाशवाणी होने के बाद वापस लौट जाता है और बाणासुर भी धनुष को नमस्कार कर के लौट जाता है । फिर सभी राजा धनुष उठाने की कोशिश करते हैं पर सभी नाकाम रहते हैं , इस पर राजा जनक सभी राजाओं को कायर कह देते है । इनसे क्रोधित हो लक्ष्मण भड़क उठते हैं फिर प्रभु राम लक्ष्मण को शांत करते हैं और गुरु विश्वामित्र की आज्ञा पाकर शिव धनुष का भंजन करते हैं । उसके बाद सीता प्रभु राम को माला पहनाती हैं । धनुष टूटने की आहट से परशुराम की तपस्या भंग हो जाती है और वह जनक के दरबार पहुंचकर जनक से पूछते हैं कि इस धनुष का भंजन किसने किया है, इस पर उनकी लक्ष्मण से तीखी बहस होती है जिसके बाद उन्हें पता चलता है कि प्रभु राम भगवान के अवतार हैं तो वह भी उन्हें प्रणाम करके निकल जाते है । इस अवसर पर अतिथि के रूप में उत्तराखंड सचिवालय से योगेश भाटिया , प्रमोद गुसाईं , नितिन कुमार, अनिल कोठियाल , जर्मनी से दीपक जोशी सपरिवार एवं मेरठ से खाटूश्याम वाली शिल्पा शर्मा व राजकीय प्रार्थमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजू थपलियाल व अध्यापिका बीना रावत उपस्थित थे। समिति के अध्यक्ष गंगाधर गौड़ ने सभी क्षेत्रवासियों से रामलीला प्रांगण में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भगवान श्रीराम की लीला का श्रवण करने की अपील की है। मौके पर लोक कल्याण समिति के प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल , निर्देशक महेंद्र राणा, अध्यक्ष गंगाधर गौड़ , उपाध्यक्ष बालेन्द्र सिंह नेगी , सचिव नरेश थपलियाल , कोषाध्यक्ष मुकेश तिवाड़ी , सदस्य अंजु बड़ोला , राम सिंह , राजेन्द्र प्रसाद रतुड़ी एवं नवीन चमोली, फूल सिंह , करन सिंह , राजेन्द्र कुकरेती , गंगा बहादुर , योगेन्द्र सिंह , सन्नी , आशीष सिरोही , सुनील तिवाड़ी , अरुण डबराल , त्रिलोक सिंह , सिकंदर सिंह , आयुष जोशी , रमेश क्षेत्री अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button