Blog

यहां : अनिश्चितकालीन धरने को समाजसेवी शैलेंद्र बिष्ट ने दिया समर्थन

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर ऋषिकेश के बापू ग्राम में देवभूमि ऋषिकेश संघर्ष समिति द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। संघर्ष समिति द्वारा ऋषिकेश नगर निगम के अंतर्गत बापू ग्राम ,मीरा नगर, शिवाजी नगर की आंतरिक सड़कों व गलियों के जीर्णोधार एवम् सुधारीकरण ना करने हेतु देवभूमि ऋषिकेश संघर्ष समिति धरने पर है।
इस धरने में क्षेत्र के नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और संघर्ष समिति के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। धरने के तृतीय दिवस पर समाजसेवी शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने अपने समर्थकों के साथ देवभूमि ऋषिकेश संघर्ष समिति के धरने को अपना समर्थन दिया। इस दौरान शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि नगर निगम के अंतर्गत आने वाली सड़कों और गलियों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। हम लंबे समय से नगर निगम से इनका जीर्णोधार करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। आज का यह धरना नगर निगम को जगाने का प्रयास है, ताकि वे जल्द से जल्द इन सड़कों और गलियों की मरम्मत कराएं। उन्होंने कहा की नगर निगम द्वारा शीघ्र ही इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया, तो संघर्ष समिति ने आगे और बड़े आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
धरना देने वालों का कहना था कि नगर निगम द्वारा समय-समय पर आश्वासन दिए जाने के बावजूद, सड़कों और गलियों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। बारिश के मौसम में ये सड़कें और गलियां और भी अधिक खतरनाक हो जाती हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है और लोगों को आवागमन में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।
समिति के सदस्यों ने बताया कि यह धरना पूर्णतः शांतिपूर्ण तरीके से किया गया और उनकी मांगें पूरी होने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। मौके पर अरविंद हटवाल, सुरेंद्र नेगी, बबलू चौहान, मनोज जखमोला, दीपक बिष्ट अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button