सत्यनारायण मंदिर के पास लगाए गए एएनपीआर तकनीक के केमरे
ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रीडर से वाहनों की लंबी दूरी की जा सकती है पहचान : मोहित कोठारी

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) ।परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) तकनीक के कमरे लगाए गए हैं। बता दे इन कैमरों की मदद से वाहनों की नंबर प्लेट को साफ पहचाना जाता है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मोहित कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन कैमरों की मदद से वाहनों की नंबर प्लेट को पहचाना जाता है। यह कंप्यूटर विज़न तकनीक का इस्तेमाल करती है। एएनपीआर का इस्तेमाल, वाहनों के प्रवेश-निकास की निगरानी, टोल कलेक्शन और कानून-व्यवस्था में किया जाता है। इसके अलावा इन कैमरों के द्वारा नंबर रीड करके वाहन के सभी पेपर्स जैसे टैक्स चोरी, परमिट, फिटनेस आदि देहरादून में कंट्रोल रूम से नंबरों का लेखा जोखा निकाल कर पता लगाया जा सकता है।
ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रीडर से वाहनों की लंबी दूरी की पहचान की जा सकती है। यह वाहनों की तस्वीरें ले सकता है। इसके अलावा तस्वीरों के साथ-साथ स्थान, समय और तारीख भी कैप्चर कर सकता है। इस तकनीक से खराब मौसम, अंधेरे और तेज़ रफ़्तार में भी नंबर प्लेट को पढ़ा जा सकता है।