एसएसपी ने बढाया चारधाम यात्रा और वीकेंड ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों का हौंसला
ऋषिकेश । ( राव शहजाद ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुलर ने आज तपोवन, मधुबन तिराहा, जानकी पुल, भद्रकाली सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण करते हुए चारधाम यात्रा व वीकेंड ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों का हौसला बढाते हुए उन्हें अपने हाथों से पानी की ठंडी बोतल, ओआरएस के पैकेट, फ्रूटी, बिस्किट व फल वितरित किए। इस मौके पर एसएसपी ने सभी को विशेष दिशा निर्देश दिए। जिसमें 1- चारधाम यात्रा में आने वाले अभी श्रद्धालुओं से शालीनता का व्यवहार किया जाए, 2- श्रद्धालुओं का पंजीकरण चेक करने के उपरांत ही यात्रा पर भेजा जाए, 3- यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का विवरण संख्यात्मक विवरण रखा जाए। 4- चार धाम के दौरान निर्गत दिशा निर्देशों का पालन किया जाए।
इस मौके पर एसएसपी ने इस समय पड़ रही भीषण गर्मी के मौसम ( 43 डिग्री तापमान) में प्रत्येक ड्यूटी पॉइंट पीडब्ल्यूडी तिराहा, ब्रह्मानंद मोड, मधुबन तिराहा, भद्रकाली एवं अन्य स्थानों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों, होम गार्ड्स, पीआरडी के पास जाकर उनका हौसला बढाया और उनकी कुशल क्षेम पूछी तथा सभी को इस भीषण गर्मी से अपना बचाव करने के भी निर्देश दिए। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी जेआर जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर व यातायात अस्मिता ममगाईं, प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकिरेती रितेश साह, वरिष्ठ उप. निरीक्षक योगेश पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।