एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीदेहरादूनपर्यटन

विधानसभा अध्यक्ष ने पिटकुल एवं मेघा इंजीनियरिंग की ली बैठक

देहरादून ( राव शहजाद ) । उत्तराखंड
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने शासकीय आवास यमुना कालोनी में पिटकुल एवं मेघा इंजनियरिंग के उच्च अधिकारियों के साथ 400 केवी खन्दूखाल रामपुरा लाईन निर्माण की अधतन स्थित के सम्बन्ध में बैठक ली है । बता दे की ऋतु  खण्डूडी ने सम्बन्धित अधिकारियों को उपरोक्त कार्य को समय पर पूर्ण करने के साथ ही अन्य विभागों से सामाजस्य स्थापित करने पर बल दिया। परियोजना प्रबन्धक ने जानकारी दी कि लाईन निर्माण में सेन्ट्रल. ट्रान्समिशन यूटिलिटी आफ इन्डिया लि० द्वारा मैसर्स के०आर०टी०एल० को कार्य आवन्टित किया गया है। यह लाईन पिटकुल के 400 के०वी० उपसंस्थान खन्दूखाल से पिटकुल के ही 400 के०वी०उपसंस्थान काशीपुर में जोड़ी जाने के साथ ही उच्चीकरण का कार्य भी किया जाना है। अधिकारियों ने अवगत कराया कि निर्माण कार्य में खन्दूखाल उपकेन्द्र की भूमि वन विभाग से सन् 2038 तक लीज पर ली गयी है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने उक्त के सम्बन्ध में पिटकुल एवं कार्यदायी संस्था को सेन्ट्रल ट्रान्समिशन यूटिलिटी आफ इन्डिया लि० एवं केन्द्रीय विधुत प्राधिकरण को प्रकरण की यथास्थिति से अवगत कराते हुये आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। मौके पर पिटकुल के प्रबंधक निदेशक पीसी ध्यानी , परियोजना निदेशक बीके सिंह निदेशक परिचालन जीएस बुदियाल , अरुण सभरवा,रघु कुमार कम्पनी सचिव सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button