एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटनप्रशासन

एसएसपी टिहरी ने क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल ने थाना मुनिकीरेती क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, माल खाना, मेस, यातायात कार्यालय मुनिकीरेती, LIU कार्यालय, कंट्रोल रूम, सीआईयू कार्यालय, साइबर सेल तथा जल पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। शनिवार को एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान चौकी ढालवाला, जानकी पुल, कैलाश गेट तपोवन का निरीक्षण भी किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान थाना क्षेत्र में ट्रैफिक प्लान, कंट्रोल रूम की कार्य प्रणाली, यातायात नियंत्रण, चारधाम यात्रा मार्गो की जानकारी ली है ।

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना मुनिकीरेती में थाना कार्यालय, हवालात, सीसीटीएनएस कक्ष, मेस, बैरक, महिला एवं शिशु कल्याण कक्ष, सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम आदि की व्यवस्थाओं को देखा तथा कर्मचारियों से उनकी जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान महिला संबंधी अपराधों, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, थाने में खड़े वाहनों का त्वरित निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए। चार धाम यात्रा के अगले चरण, वीकेंड, राफ्टिंग के लिए व्यवस्थाओं को भी सुधारने के निर्देश दिए व अधिकारियों व कर्मचारियों से अन्य समस्याओं के संबंध में जानकारी।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के चार धाम यात्रा मार्ग के रूट प्लान ढालवाला, भद्रकाली, ब्रह्मानंद मोड, पीडब्ल्यूडी तिराहा, मधुबन तिराहा, त्रिहरि तिराहा, तपोवन तिराहा, लक्ष्मण झूला तिराहा तथा ब्रह्मपुरी तिराहा पर उपस्थित रहकर जानकारी ली तथा यात्रा के सुगम संचालन के लिए जनपद पौड़ी गढ़वाल तथा देहरादून से समन्वय बनाने के भी निर्देश दिए। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर अस्मिता ममगाईं, प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश साह, प्रभारी सीआईयू नदीम अतहर, यातायात निरीक्षक प्रथम उमा दत सेमवाल, यातायात निरीक्षक संदीप तोमर, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडेय सहित अन्य मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button