राज्य आंदोलनकारियों ने भू कानून को लेकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के तत्वाधान में राज्य आंदोलनकारी ने मूल निवास 1950 व सशक्त भू कानून लागू करने की मांग को लेकर कडाके की ठंड में स्व इंद्रमणि बडोनी चौक से उपजिलाधिकारी कार्यालय ऋषिकेश तक रैली निकाली व उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। रैली में बड़ी संख्या में बुजुर्ग, युवा व महिलाएं शामिल हुई। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि उत्तराखंड में मूल निवास भारतीय संविधान 1950 के अनुसार तथा सशक्त भू-कानून कानून हिमाचल की तर्ज पर लागू किया जाए। रैली में यूकेडी नेता मोहन सिंह असवाल, बीडी नौटियाल, जगमोहन सिंह नेगी, विपिन रावत, अनिता कुडियाल, उषा चौहान, रामलाल खंडूरी, प्रदीप कुकरेती, सुलोचना भट्ट, डीएस गुसाईं, गंभीर मेवाड़, रकम पोखरियाल, विक्रम भंडारी, वेद प्रकाश शर्मा, बलवीर सिंह नेगी, संजय पोखरियाल, मधु डबराल, पार्वती रतूड़ी सहित अन्य मौजूद रहे ।