एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

ऑनलाइन शॉपिंग को करे बाय , स्वयं जाकर बाजार से ही लाए सामग्री

बाजारों को लौटाए उनकी रौनक आमजन   : व्यापारी

ऋषिकेश । दीपावली में ऑनलाइन शॉपिंग दीपावली ऑफर से भले ही लोगों की चांदी हो रही है, लेकिन इससे बाजार की चमक फीकी पड़ती नजर आ रही है। वैसे तो सालभर ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले उपभोक्ताओं की बड़ी संख्या होती है, लेकिन इन दिनों दीपावली पर दी जा रही छूट और शानदार आकर्षक उपहारों ने इनकी तादाद बढ़ा दी है। धनतेरस आ गया है लेकिन अब तक बाजार में  रौनक नजर नही आ रही है। बिक्री कम होने से दुकानदारों में भी उत्साह नहीं है। दुकानदारों का कहना है कि ऑनलाइन खरीदारी ने 50 से 70 फीसदी तक बाजार पर असर डाला है। युवा व्यापारी शिवम टुटेजा के मुताबिक ऑनलाइन उत्पाद बेचने वाली कंपनियां बाजार में बिकने वाले सामान से कई गुना कम दाम पर अपने प्रोडक्ट बेच रहीं हैं। इस कारण हर वर्ग, विशेषकर युवा वर्ग का ध्यान ऑनलाइन खरीदारी की ओर अधिक रहता है। इसका नुकसान व्यापारी वर्ग को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कपड़े हों, इलेक्ट्रानिक सामान या फर्नीचर सभी का दाम बाजार की तुलना में बहुत कम होता है। ऐसे में जो लोग बाजार में खरीदारी के आ भी रहे हैं वह ऑनलाइन में दिए जा रहे ।

घाट रोड व्यापार सभा के अध्यक्ष पवन शर्मा कहते हैं कि दीपावली पर जो रौनक हुआ करती थी, वह अब नहीं रही। ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे ही चलता रहा तो बाजार की हालात बेहद खराब हो जाएगी। उन्होंने बताया ऑनलाइन कंपनियां लोगों को लालच दे रही । ऑनलाइन इतना कम है और यहां इतना ज्यादा। लोग घर बैठे-बैठे ही सामान खरीदना चाहते हैं, लेकिन वह क्वालिटी का फर्क नहीं समझ रहे हैं। नगर उधोग व्यपार प्रतिनिधि मंडल के महांमत्री प्रतीक कालिया कहते है की ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे ही चलता रहा तो बाजार की हालात बेहद खराब हो जाएगी। ललित मोहन मिश्र एवं निशांत मलिक में भी सभी से बाजारों से खरीदारी करने की अपील की । बता दे ऑनलाइन शॉपिंग से व्यापारी वर्ग त्रस्त है। सुबह से शाम तक दुकान में बैठा हर छोटा, बड़ा व्यापारी इससे परेशान है। दीपावली पर खासकर इसका गहरा प्रभाव पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button