एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटनस्पोर्ट्स

केंद्रीय विद्यालय रायवाला में विद्यार्थियों का स्वागत किया

रिपोर्ट :  राव शहजाद

रायवाला | केंद्रीय विद्यालय रायवाला में 52वी केवीएस राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 खेल कर आए विद्यार्थियों का विद्यालय परिवार ने जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में फुटबॉल अंडर 17 बॉयज में नेशनल में गोल्ड मेडल ओर अंडर 17 खो खो गर्ल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर आए खिलाड़ियों का विद्यालय के प्राचार्य रमेश शर्मा व विद्यालय परिवार ने जोरदार स्वागत किया है । बता दे कि अंडर 17 फुटबॉल में देहरादून रीजन ने इस बार गोल्ड मेडल जीता है देहरादून रीजन की टीम ने केवीएस 52 वी के,वि, एस राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में एर्नाकुलम केवीएस की टीम को 4 -0 से पराजित किया था। इस टीम में विद्यालय के पांच खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया था। रोहन बिष्ट,ऋषभ नेगी, आयुष चौहान, वैभव रावत , शिवम् पंवार। विद्यालय के छात्र रोहन बिष्ट का सिलेक्शन एस जी फ,आई के लिए भी हुआ है। अंडर 17 खो खो गर्ल्स देहरादून रीजन ने रजत पदक हासिल किया है इस टीम में विद्यालय की छात्रा तनीषा ने प्रतिभा किया । विद्यालय के प्रचार्य रमेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिताओं का होना अति आवश्यक है जो कि विद्यार्थियों के भविष्य के लिए जरूरी है । मौके पर विद्यालय के खेल शिक्षक विकास जोशी,मनमोहन सिंह नेगी, कामनी शर्मा, राजेश कुमार, संजीव उपाध्याय सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button