एक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटन

सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी ने मेधावियों को किया पुरस्कृत

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा सरकारी विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा में 20 टॉपर बच्चों और कुछ जरूरतमंद बच्चों को पुरस्कृत किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यवसायी संतोष पांथरी और अमरीष होटल के डायरेक्टर अक्षत गोयल के द्वारा सभी टॉपर और जरूरतमंद बच्चों को शुल्क के चेक वितरित किए गए। वही संस्था के अध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज दिवाकर भानु प्रताप सिंह रावत ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा को निरंतर जारी रखना है और कम से कम हम उनके लिए अधिक नहीं कर सकते तो उनकी फीस ड्रेस और कॉपी किताबों की तो मदद कर ही सकते हैं इसके लिए सरकारी विद्यालयों से बच्चे चुने जाते हैं जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज, पंजाब सिंह क्षेत्र इंटर कॉलेज,पूर्णानंद इंटर कॉलेज और राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश व अन्य सरकारी विद्यालयों से छात्र-छात्राओं का चयन किया जाता है। संस्था के द्वारा अब तक सैकड़ो छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जा चुका है, मुख्य अतिथि अक्षत गोयल ने कहा कि इस संस्था के द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है, समाज में शिक्षा की अलख जगाने का कार्य किया जा रहा है और संस्था के इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग समय-समय पर देते रहेंगे ताकि एक अच्छे उत्कृष्ट समाज का निर्माण किया जा सके। मौके पर समाजसेवी सुरेंद्र नेगी , शिक्षक शिवेंद्र ध्यानी, शिष्य ओमप्रकाश गुप्ता , निवर्तमान पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, युवा छात्र नेता मयंक भट्ट ,हर्षित धीमान सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button