एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स

क्रिकेट मैच का समापन हुआ , पहाड़ी 11’s ने स्मेशर स्पोर्ट्स क्लब को हराया

रिपोर्ट : राव शहजाद

रायवाला । भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ के अंतर्गत ऋषिकेश जिले द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच का फाइनल मैच बुधवार रायवाला मिनी स्टेडियम रायवाला में संपन्न हुआ। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश गिरी , जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा व प्रदेश प्रवक्ता भाजयुमो की प्रदेश प्रवक्ता साक्षी शंकर ने विजेता एवम् उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। फाइनल मैच पहाड़ी इलेवन व स्मेशर क्लब के बीच खेला गया। प्रदेश अध्यक्ष गिरी ने कहा कि टूर्नामेंट का होना अतिआवश्यक है , ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से युवा पीढ़ी का मनोबल बढ़ता है । टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह दिखा ।

 

भाजयुमों मंडल अध्यक्ष सागर गिरि ने बताया कि पहाड़ी 11’s ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए। जिसमें अमित पटवाल ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। गेंदबाज अकबर ने दो ओवर में 4 विकेट लिए पहाड़ी 11’s ने स्मेशर स्पोर्ट्स क्लब को 40 रन से हराया । और फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच अमित पेटवाल रहे ।

भाजयुमों मंडल अध्यक्ष सागर गिरि ने बताया कि पहाड़ी 11’s ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए। जिसमें अमित पटवाल ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। गेंदबाज अकबर ने दो ओवर में 4 विकेट लिए। पहाड़ी 11’s ने स्मेशर स्पोर्ट्स क्लब को 40 रन से हराया । और फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच अमित पेटवाल रहे । मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया, जिला योजना समिति के सदस्य राजेश जुगलान, जिला मंत्री गणेश रावत, जिला कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल, सोबन कैंतुरा, भगवान सिंह मेहर, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री लष्मी गुरुंग ,ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा, मंडल अध्यक्ष शमा पंवार, दिव्या बेलवाल, ऋषिराम शर्मा, मंडल महामंत्री विशाल भट्ट, रोबिन रावत, सूरज चौहान अन्य मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button