एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटनसाहित्य जगत

ग्रामीणों ने ढाई आखर प्रेम यात्रा का स्वागत किया

रिपोर्ट : रकव शहजाद

रायवाला । प्रतीतनगर में ढाई आखर प्रेम यात्रा का पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया । इस दौरन स्थानीय ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने यात्रा के सरहनीय कार्य के लिए सदस्यों का आभार भी जताया। बुधवार को प्रतीतनगर के पंचायत भवन सभाकर में कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमे ढाई आखर प्रेम राष्ट्रीय सांस्क़ृतिक यात्रा आयोजन समिति उत्तराखंड के तत्वावधान में यात्रा बीते मंगलवार को ऋषिकेश से शुरू हुई थी , यात्रा उत्तराखंड राष्ट्रीय सांस्कृतिक जत्था
प्रथम दिन यात्रा शहीद भगत सिंह स्मारक से शुरू हुई जहां पर राज्य आंदोलनकारी कमला पंत ने भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करके ढाई आखर प्रेम यात्रा का शुभारंभ किया । प्रतीतनगर में पंचायत प्रतिनिधियों ने यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर चित्रवीर क्षेत्री ने कहा कि सभी धर्मो के लोगो को यात्रा से सीख लेकर सदभावना प्रेम से रहना चाहिए , समाज में आपसी प्रेम शांति और सौहार्द का संदेश बाटने का राष्ट्रीय व्यापी यात्रा का उद्देश्य है । बता दे की शहीद भगत सिंह स्मारक से शुरू होकर यात्रा जन गीत गाते हुए शीशम झाड़ी पहुंची । जहां पर लोगों ने यात्रा का स्वागत किया । यात्रा का जगह जगह पहुँचने पर स्थानीय लोगों ने यात्रा का स्वागत व अभिनंदन किया ।उत्तराखंड राज्य इप्टा के अध्यक्ष डॉ. वी के डोभाल ने सभी लोगों को ढाई आखर प्रेम यात्रा के बारे में बताया कि यह यात्रा क्यों और किस लिए निकाली जा रही है।। डॉ. वी के डोभाल ने कहा कि नफरत से दूर रहेंगे और बाकी लोगों को भी यह बताएंगे कि बिना किसी भेदभाव के आपस में मिलजुल कर रहे फिर चाहे कोई भी धर्म और जाति का हो। यात्रा के सदस्यों ने अलग-अलग क्षेत्र में पहुंचने पर गणमान्य लोगों को श्रम का प्रतीक गमछा भेंट किया । इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यात्रा चंदेश्वर पब्लिक स्कूल पहुंची जहां पर स्कूल के नन्हे नन्हे छोटे-छोटे बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। उन सब लोगों को हमसे मिलकर बहुत खुशी हुई और वह लोग बहुत उत्साहित थे हम लोगों ने बच्चों की उत्सुकता को और भी ज्यादा बढ़ाते हुए उनके साथ मिलकर सतीश धौलाखंडी और त्रिलोचन भट्ट ने जनगीत भी गाये । समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यात्रा ग्रामीण क्षेत्र से होते हुई रायवाला से जमालपुर होते हुए पिरान कलियर शरीफ से होकर रुड़की में बीएसएम कॉलेज में छात्रों के साथ वार्ता कर भगत सिंह चौक पर सुनहरी बाग स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर यात्रा का समापन होगा । मौके पर राज्य आन्दोलनकाती कमला पंत, इप्टा के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ.वी के डोभाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरि ओम पाली, वरिष्ट उपाध्यक्ष इप्टा धर्मानंद लखेड़ा, बीडी पांडे,देहरादून इप्टा के अध्य्क्ष जे नंदन शर्मा, महामंत्री विक्रम सिंह पुंडीर, परक्सेश कार्यकारी सदस्य इप्टा असद अहमद, कुलदीप मधवाल, साहिबा, कैफ अंसारी,असद अली खान, नितिन छाया सिंह, अतुल गोयल ,सचिन, जनसंवेदना के सतीश धोलाखंडी, नंदन पांडे, त्रिलोचन भट्ट, प्रधान अनिल कुमार , चित्रवीर क्षेत्री सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button