प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप लगे हैं कूड़े के ढेर
रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला । रायवाला बाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जाने वाले मार्ग पर हाईवे के किनारे कूड़े का अंबार लगा हुआ है , इससे एक जगह कूड़ा एकत्र हो रहा है और कूड़े के ढेर से चारों ओर बदबू फैल रही है ।हालांकि, हाईवे किनारे से कूड़े के ढेर को पंचायत कार्मिकों ने उठाया था, लेकिन एक बार फिर लोगो ने यहां कूड़ा डालना शुरू कर दिया। इसके चलते क्षेत्र में बीमरियों के पैदा होने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने कहां कि रायवाला योगनगरी ऋषिकेश एवं चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार है , लाखों श्रद्धालु इसी रास्ते से तीर्थयात्रा मे जाने के लिए योग नगरी ऋषिकेश में प्रवेश करते हैं और यदि प्रवेश द्वार ही इतना गंदा होगा तो इसका सीधा प्रभाव पर्यटन व्यवसाय पर पड़ेगा। बता दे कि रायवाला जंक्शन के सामने कूड़े का ढेर लगा हुआ है , जबकि रायवाला तीर्थ नगरी ऋषिकेश का प्रवेश द्वार है । 17 सितंबर 2018 को इसी जगह पर तत्कालीन केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी रायवाला क्षेत्र को भी इसके पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया था। क्षेत्र में कूड़ा रेलवे ,हाईवे प्राधिकरण , वन विभाग व ग्राम पंचायत की जमीनों में पड़ा है लेकिन जिम्मेदार विभाग अधिकारी मौन है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है । ग्राम प्रधान प्रतीतनगर अनिल कुमार ने कहा कि पंचायत की स्वच्छता के लिए कूड़े की गाड़ी चलाई जा रही है। इसमें लोगों से कूड़ा खुले में न डालने की अपील की जा रही है। इसके साथ सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों को चेतावनी दी जा रही है। इसके बावजूद भी अगर कोई खुले में कूड़ा फेंकता नजर आता है तो उसका चालान किया जाएगा।