Blog

इस क्लब ने शिक्षकों को किया सम्मानित

ऋषिकेश । रोटरी क्लब ऋषिकेश दीवास द्वारा नगर के शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। बता दे यह कार्यक्रम होटल ऋषिकेश हाई में आयोजित किया गया, जिसमें क्लब की सदस्याओं ने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इन शिक्षकों को सम्मान दिया गया । किटी अरोड़ा (अंकुर पब्लिक स्कूल)-शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ के लिए राष्ट्र निर्माता पुरस्कार प्रदान किया गया , सरिता काला (डी. एस. बी. इंटरनेशनल स्कूल) ,शोभा पुरोहित (ऋषिकेश पब्लिक स्कूल), मधु गुप्ता (ओमकरानंद स्कूल ऋषिकेश) को किया है। रोटरी क्लब ऋषिकेश दीवास हर वर्ष सितम्बर माह में यह कार्यक्रम आयोजित करता है, ताकि समाज में नई पीढ़ी को गढ़ने वाले शिक्षकों की निःस्वार्थ सेवाओं को सराहा जा सके। इस अवसर पर रैना और उनकी टीम ने कार्यक्रम के आयोजन में सराहनीय कार्य किया, यह सुनिश्चित किया कि सब कुछ सुचारू रूप से चले और सभी उपस्थित लोगों को मूल्यवान और सराहनीय महसूस कराया जाए।

यह कार्यक्रम आनंददायक और सार्थक रहा, जिसने सभी प्रतिभागियों पर एक अमिट छाप छोड़ी। मौके पर क्लब की अध्यक्षा शुभांगी रैना, चार्टर प्रेसिडेंट यामिनी कौशल, पूनम, मीनाक्षी, राखी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button