Blog
हरिद्वार लोकसभा में हुआ कुल 54.01 मतदान , इवीएम में हुए प्रत्याशियों के भाग्य कैद
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । हरिद्वार लोकसभा अभी 5.00 बजे तक का मतदान प्रतिशत हुआ है ।
भगवानपुर – 67.13%,
बी एच ई एल – 60.00%,
धर्मपुर – 50.80%,
डोईवाला – 57.20%,
हरिद्वार – 54.00%,
हरिद्वार ग्रामीण – 73.21%,
झबरेड़ा – 64.13%,
ज्वालापुर – 64.30%,
खानपुर – 58.60%,
लक्सर – 60.00%,
मंगलौर – 61.30%,
पीरान कलियर – 61.42%,
ऋषिकेश – 51.30%,
रूडकी – 51.30%
कुल हरिद्वार लोकसभा 5 बजे तक – 59.01% मतदान समाप्त हुआ है।