एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

तेज हवा बारिश से सैकडो बीघा गेहूं की फसल बर्बाद ,किसानो के सामने आया आर्थिक सकट

 

ऋषिकेश । शुक्रवार देर शाम तेज हवा और बारिश होने से गेहूं की पक्की हुयी फसल को नुकसान पहुंचा है। छिददरवाला रायवाला ,श्यामपुर क्षेत्र में खेतों में कटी पड़ी कही बीघा गेहूं की फसल भीग गयी है । दरअसल इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में गेहूं की फसल पककर तैयार है। कटाई और मंढाई का कार्य चल रहा है। शुक्रवार शाम तेज तूफान के साथ बारिश होने से छिददरवाला के शिव सिंह मंद्रवाल, मातवर सिंह सजवाण अन्य ने बताया कि वर्षा से उनकी कटी हुई गेहूं की फसल भीग गयी। फसल भीगने से गेहूं के दाने काले पड़ जाते हैं व भूसा सड़ने लगता है। अचानक आये अंधड़ व वर्षा से काश्तकार फसल को संभाल नहीं पाये । तेज वर्षा से कई जगह खेतों में पानी भर गया है। कही किसानो ने बताया कि वर्षा से बड़े पैमाने पर गेहूं की फसल खराब हुई है।

 

विभाग की लापरवाही से काश्तकारों को प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना का भी कोई लाभ नहीं मिल पाता है। ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा ने बताया कि क्षेत्र में गेहूं की फसल को व्यापक नुकसान हुआ है। प्रशासन को इसका संज्ञान लेना चाहिए।

Related Articles

Back to top button