व्यापारियों ने पवन शर्मा का किया जोरदार स्वागत
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । भाजपा मंडल महामंत्री पवन शर्मा के जिला युवा उद्योग व्यापार मंडल में जिलाध्यक्ष बनने पर घाट रोड पर व्यापारियों ने आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया है । शनिवार देर शाम घाट रोड पर व्यापारियों ने जिला युवा उद्योग व्यापार मंडल में जिलाध्यक्ष बनने पर पवन शर्मा का फूल मालाओं से अभिनंदन किया है। पवन शर्मा ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के समाधान में भूमिका रहेगी , सभी की समस्याओं का निश्चित रूप से समाधान किया जाएगा । वही ललित मोहन मिश्र ने कहा कि पवन शर्मा ना सिर्फ बल्कि व्यापारी नेता के रूप में भी अपनी सशक्त पहचान रखते हैं ।मौके पर ललित मोहन मिश्रा , सतबीर पाल , मोतीराम टुटेजा, शिवम टुटेजा , के के लांबा , गजेंद्र पाल ,अजीत गुप्ता, राजेश गुप्ता, हर्षित गुप्ता ,जगदीश रस्तोगी , बृजेश चड्ढा ,राकेश चौरसिया ,सरदार सिंह , प्रदीप गुप्ता , गौरव अग्रवाल , शिवचरण गुप्ता, विनीत गुप्ता , अखिलेश गुप्ता, विक्रांत चौरसिया सहित अन्य मौजूद रहे ।