एक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटन

दीपावली पर्व में पटाखों को लेकर उपजिलाधिकारी के साथ व्यापारियों की हुई बैठक

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश । दीपावली पर्व पर बाजार में लगने वाले पटाखों के संदर्भ में शुक्रवार को व्यापार मंडल ऋषिकेश की एक बैठक उपजिलाधिकारी कार्यालय में उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा के साथ संपन्न हुई। बता दे कि बैठक में उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कहा कि प्रशासन इस बार कुछ खुले स्थान चिन्हित कर उन स्थानों पर पटाखों के दुकान लगाने के लाइसेन्स निर्गत करेगा। नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने कहा कि प्रशासन की व्यवस्था अपने स्तर पर उचित है किन्तु नगर के बाहरी जगह पर पटाखे लगाने व्यापारियों का अहित होगा। मिश्र ने बताया कि इन स्थानों के अतिरिक्त भी नगर के भीतर दुकानें लगाने की बात की है । कहा कि व्यापारी सदा से अपनी व आमजन कि सुरक्षा को लेकर सचेत रहता है व मानकों के अनुरूप ही कार्य करता है। मिश्र ने पुरानी व्यवस्था के अनुरूप मानकों को ध्यान रखते हुए लाइसेन्स निर्गत करने की बात कहि है । इस दौरान उपजिलाधिकारी मेहरा ने कहा कि चिन्हित स्थानों के अतिरिक्त भी नगर के भीतर भी नियमानुसार लाइसेन्स जारी किये जाएंगे। मौके पर राजपाल ठाकुर ,पवन शर्मा ,विवेक वर्मा ,कोतवाल केआर पाण्डेय अन्य समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button