एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीदेहरादूनराजनीति

उत्तराखंड में दो दिवसीय वैश्विक सम्मेलन किया जाएगा आयोजित : सुनीता बोडाई

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश । उत्तराखंड में आगामी आठ से नो दिसंबर को दो दिवसीय वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता सुनीता बोडाई ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड से‌ लगातार हो रहे पलायन को रोकने के लिए बड़े-बड़े उद्योगों को स्थापित किए जाने के लिए विश्व भर की संस्थाओं से एग्रीमेंट किया है। इस दौरान उत्तराखंड में आने वाले उद्योगपतियों को सिंगल विंडो के माध्यम से सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिससे 10 लाख से अधिक बेरोजगार लाभान्वित होने वाले है। इसके कारण लोकल फार वोकल को भी बढ़ावा दिया जाएगा, इसके अंतर्गत उत्तराखंड को विश्व स्तरीय पटल पर ले जाना भी है ।जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश और विदेश में कई स्थानों पर जागरूकता अभियान भी चलाया गया है। उन्होंने कहा कि उर्जा प्रदेश के नाते विद्युत के क्षेत्र में भी बड़े कदम उठाए गए हैं, जिसके कारण उत्तराखंड का नाम भी विश्व स्तर पर बढा है। इतना ही नहीं ऋषिकेश की पहचान भी अंतरराष्ट्रीय योग की राजधानी के रूप में बढी है। जहां पर्यटक और तीर्थाटन के क्षेत्र में भी काफी कार्य हुए हैं। कहा कि सरकार ने जो कार्य किया उनको बढाए जाने का कार्य किया है, किसके कारण सभी वर्ग के लोगों को उसका लाभ मिला है । मौके पर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, जिला महामंत्री दीपक धमी‌जा , जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button