एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

पहाडों पर 2026 तक दौड़ने लगेगी ट्रेन : अजीत यादव

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । रेल विकास निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक अजीत सिंह यादव ने निर्माण कार्ये की जानकारी देने के लिए पत्रकार वार्ता का आयोजन किया है। शुक्रवार को RVNL के महाप्रबंधक अजीत सिंह यादव ने प्रेसवार्ता की। जिसमें उन्होंने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों को लेकर प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि 125 किलोमीटर लम्बी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई ब्रॉड गेज रेल लाईन परियोजना का निर्माण रेल विकास निगम द्वारा हर कठिनाई को पार करते हुये युद्ध गति से संचालित किया जा रहा है। सब कुछ सही रहा तो 2026 मे रेल पहाड़ों पर दौड़ने लगेगी। वही, बात करे निर्माण कार्यों की तो अब तक RVNL ने 73 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है। सुरंग का कार्य 2024 तक पूरा कर लिया जायेगा। बताया कि परियोजना में 125 किलोमीटर की दूरी मे 104 किलोमीटर, रेल सुरंग के अंदर से ही होकर गुजरेगी, जिसके तहत RVNL 75 किलोमीटर की सुरंग निर्माण को पूरा कर चुका है। वहीं, सुरंग निर्माण से आ रही जनमानस की समस्याओ का भी समय समय पर निवारण किया जा रहा है ।

 

बाइट  : अजीत सिंह यादव महाप्रबंधक RVNL

मौके पर रेल विकास निगम के सीएम हेमेंत कुमार, भू विज्ञान शास्त्री विजय डंगवाल, उपमहा प्रबंधक भूपेंद्र सिंह, संयुक्त महाप्रबंधक सुब्रत कुमार, अपर महाप्रबंधक अजय कुमार, पआनईर अरोड़ा सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button