ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में बसंत पंचमी उत्सव पर माँ सरस्वती को किया नमन
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में बसंतपंचमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया I इस दौरान छात्र छात्राओं द्धारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई । मंगलवार को ढालवाला स्थित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मोहन डंग, सचिव कैप्टन सुमंत डंग पूजा डंग एवम विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती ने सँयुक्त रूप से विद्या की देवी माँ सरस्वती के चरण कमलों में पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । छात्र छात्राओं ने गायत्री मंत्र , सरस्वती वंदना , अन्य सुंदर गीत की प्रस्तुति दी है । सभी उपस्थित विद्यार्थियों एवम शिक्षक शिक्षिकाओं ने हाथ जोड़कर मां सरस्वती को नमन किया । विद्यालय प्रबंधक मोहन डंग ने उपस्थित छात्र – छात्राओं एवम सभी शिक्षिकाओं को बसंत पंचमी की बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा एवम शिक्षित होना हम सभी के लिए कितनी गर्व की बात है और हम सभी को आजकल के डिजिटल कार्यक्षेत्र में और अधिक बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करना है और नई तकनीकी को अपनाना है । प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती ने बताया कि शिक्षित होना ही अपने आप में एक गर्व की बात है। वही कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती एवं समस्त अध्यापिकागण सहित विद्या की देवी माँ सरस्वती की शुभ आरती के साथ किया गया साथ ही सभी बच्चों एवम शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रसाद वितरण भी किया गया है । मौके पर उप प्रधानाचार्या बिंदु शर्मा, समन्वयक आरती कुरियाल , ज्योति कोठियाल, दीपा शर्मा,अलीशा, सुमन डोबरियाल सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।