दो दिवसीय राज्य चयन शिविर का हुआ सफल आयोजन
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड के द्वारा दो दिवसीय राज्य चयन शिविर का शुभारंभ हुआ है। बता दे बीते 8 जनवरी को पंडित ललित मोहन शर्मा डिग्री कॉलेज के प्रांगण में संपन्न हुआ। इस शिविर में पूरे राज्य के 7 जिलों से आए 130 बौद्धिक दिव्यांग खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। साथ ही उनके साथ आए 20 प्रशिक्षक भी खेल का हिस्सा बने। पूरे शिविर के दौरान छः खेलों का ट्रायल लिया गया जिसमें हैंडबॉल, फुटसल, क्रिकेट, सॉफ्टबॉल, एथलेटिक्स और रॉलर स्केटिंग शामिल है। प्रथम दिन उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के निदेशक प्रोफेसर एम एस रावत , विशिष्ट अतिथि डॉ पुष्कर गौर विभागाध्यक्ष फिजिकल एजुकेशन और कार्यक्रम अध्यक्ष सुदेश शर्मा प्रतिनिधि श्रीवास ग्रुप ऑफ कंपनी उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान संस्था के क्षेत्रीय निदेशक डीबीपीस रावत, उपाध्यक्ष शशि राणा, खेल निदेशक जगदीश सिंह चौहान, योगेश गुरुरानी, आर सी भट्ट, विकास नेगी, उपदेश उपाध्याय, रचित अग्रवाल, गिरीश पटवाल, अरविंद गुप्ता, सुनील भारद्वाज, भास्कर कुलियाल, दिनेश पैन्यूली, विजयलक्ष्मी, घनिष्ठा और सभी सम्मानित जनों का विशेष सहयोग मिला है ।