नाबालिगों को भगा कर ले जाने वाले दो युवक दबोचे
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । शादी का झांसा देकर दो नाबालिगों को भगा कर ले जाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दे यह कारवाई थाना मुनिकीरेती और सीआईयू की संयुक्त टीम ने की है। मुनिकीरेती थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि चंद्रेश्वर नगर निवासी एक पिता ने अपनी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी और 15 वर्षीय उसकी दोस्त को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भाग ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत छानबीन शुरू की गई। और बस स्टैंड ऋषिकेश के पास से दोनों नाबालिगों को बरामद किया गया। साथ ही मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में युवकों ने बताया कि शादी करने के लिए दोनों को 10 सितंबर को घर से भगाकर ले जा रहे थे। अभियुक्तों को रिमाण्ड के लिये न्यायालय में पेश किया जा रहा है। युवकों की पहचान प्रकाश मिश्रा और गुड्डू राम निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है ।