एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटनराजनीति

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की गंगा आरती

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परमार्थ निकेतन पहुंचकर गंगा आरती में शामिल हुए है। बता दे कि उत्तराखंड दौरे पर आए अमित शाह देहरादून से शाम 5:00 बजे ऋषिकेश परमार्थ निकेतन पहुंचकर गंगा आरती में शिरकत करी, अमित शाह पहली बार ऋषिकेश आए हैं और ऐसे में विश्व प्रसिद्ध परमार्थ निकेतन की आरती के लिए पहुंचे ।ऋषिकेश की परमार्थ निकेतन गंगा आरती का कुछ ऐसा आकर्षण है कि कोई भी व्यक्ति अगर ऋषिकेश के आसपास आता है तो गंगा आरती के लिए जरूर पहुंचता है ऐसे में परमार्थ निकेतन और ऋषिकेश का त्रिवेणी संगम गंगा आरती के लिए पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाता जा रहा है अमित शाह भी ऋषिकेश की गंगा आरती में सम्मिलित होने के लिए देहरादून से ऋषिकेश पहुंचे । अमित शाह के साथ राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, बाबा रामदेव, चिदानंद मुनि सहित अन्य संत भी मौजूद रहे, कैबिनेट मंत्री और ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए तीन जिलों की पुलिस ने परमार्थ निकेतन में एक दिन पहले से ही डेरा डाला हुआ था,

 

गृहमंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है, सुरक्षा के लिए तीन जिले की पुलिस परमार्थ निकेतन में डेरा डाले हुए है, साथ ही दोपहर से जानकी पुल को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है, ट्रैफिक प्लान के अंतर्गत आवाजाही को रामझूला, बैराज और गरुड़ चट्टी पुल से डायवर्ट कर दिया गया है । हालांकि इस आरती में किसी भी बाहरी व्यक्ति को सम्मिलित होने की इजाजत नहीं मिली है ।

Related Articles

Back to top button