तीन राज्यों की जीत जनता के विशवास की जीत है : प्रतीक कालिया
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश। भाजपा को तीन राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बंपर जीत से भाजपाई उत्साहित है। प्रदेश में नगर निकाय और लोकसभा चुनाव में भी पार्टी के ऐतिहासिक प्रदर्शन का दावा है। जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने कहा कि कांग्रेस का तीन राज्यों जैसा ही उत्तराखंड में भी जल्द नजर आएगा। रविवार को चार राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित होने के साथ ही उत्तराखंड भाजपा में भी खुशी की लहर दौड़ गई। जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने तीन राज्यों में पार्टी की जीत पर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा को फिर से शीर्ष मुकाम हासिल कराया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्टव अन्य नेताओं के भी चुनावी राज्यों में प्रचार का यह फल है कि भाजपा ने तीन राज्यों में ऐतिहासिक विजय की । प्रतीक ने कहा कि तीन राज्यों जैसा ही हश्न उत्तराखंड में भी कांग्रेस का देखने को मिलेगा । उन्होंने सभी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित अभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं भी दी ।