ग्रामीणों ने अवैध नशे के विरुद्ध निकाली जनजागरूकता रैली
रायवाला ( राव शहजाद ) । हरिपुर कला निगरानी समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अवैध नशे के विरुद्ध प्रदर्शन कर जागरूकता रैली निकाली है । इस दौरान ग्रामीणों ने एक स्वर में अवैध नशे के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है । रविवार देर शाम हरिपुर कला में ग्रामीणों ने नशे के खिलाफ एकजुट होकर आनंदउत्सव आश्रम से ग्राम सभा मे नशे के खिलाफ एक जन जागरूकता रैली निकाली है। ग्रामीणों ने बताया की तीर्थनगरी हरिद्वार से लगे हुए क्षेत्र हरिपुर कला में नशे का कारोबार चरम सीमा पर है , जिससे क्षेत्र का विकास भी रुका है । ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं । जो बर्दाश्त नही किया जायेगा , स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई करने की मांग भी की।
उन्होंने कहा की अगर जल्द शासन प्रशासन इस पर सहयोग नहीं करेंगे तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के बाध्य होंगे। मौके पर पूर्व प्रधान सविता शर्मा , धर्मेंद्र ग्वाडी , विजय शर्मा , पंकज पाल , अंकित बिजल्वाण , अजय रावत , सीमा कोठारी , पूजा ग्वाडी , मोहित शर्मा , सरोज देवी , अनीता देवी , संतोषी थपलियाल , नंदा देवी, जितेंद्र मोहन , सुनील जुगरान , अमित शर्मा , प्रेमलाल शर्मा , बाईसा देवी , पीयूष शर्मा , मनोहर लाल , मोहनलाल कुकरेती , संतोष सोलंकी , देवेंद्र शर्मा , हिमांशु नेगी , शुभम कुकरेती , सोनू अवस्थी , हीरालाल डोबरियाल , हिमांशु जुयाल , मनोज शर्मा आशीष कुकरेती , नवीन कुमार , अशोक कुमार , अजय कुमार , चेतन चौबे , मीनाक्षी कंडवाल , गोदावरी कंडवाल सहित अन्य मौजूद रहे ।