विवेका अकैडमी की छात्रा का एमबीबीएस में हुआ चयन
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश। विवेका अकैडमी की छात्रा का मुंडेपी का एमबीबीएस में चयन हुआ है । इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से चयनित छात्रा को शुभकामनाएं प्रेषित की गई । खदरी श्यामपुर स्थित विवेका अकैडमी
विद्यालय की पूर्व छात्राओं निशा एवं ईशा मुंडेपी ने विद्यालय आकर अपने गुरुजनों से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । बता दे कि निशा मुंडेपी ने इस वर्ष की नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए प्रवेश प्राप्त किया । इस अवसर पर उन्होंने सभी गुरुजनों को मिष्ठान वितरण किया । विद्यालय की प्रधानचार्या देवेश्वरी रयाल ने निशा को एक्सीलेंस अवार्ड ट्रॉफी देकर सम्मानित किया , उन्होंने कहा कि यह एक अत्यंत गर्व का विषय है तथा वह कामना करती हैं की निशा इसी तरह से अपने अभिभावकों, विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करती रहें तथा अपने विद्यालय क्षेत्र के बच्चों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनकर मार्गदर्शन करती रहे।