उत्तराखंड में मौसम बदलेगा करवट , यहाँ बारिश के आसार
रिपोर्ट : राव शहजाद
देहरादून । उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। पहाड़ी इलाकों में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मंगलवार को मौसम करवट बदलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक 12 दिसंबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार है। जबकि, 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। पर्वतीय जिलों में बारिश व बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों के भी तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने मंगलवार को हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील भी की है।