एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटनराजनीति

राज्य को पहली महिला मुख्य सचिव मिलने पर महिला आयोग ने जताया आभार

 

देहरादून  (राव शहजाद)   । उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने उत्तराखण्ड राज्य को पहली महिला मुख्य सचिव मिलने पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि उत्तराखंड की महिलाओं के लिये यह गौरव का विषय है, की प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त करती हूँ, की आप महिला सशक्तिकरण की और महिलाओं को मजबूती देने की बात करते है उसे व आप धरातल पर भी उतारते है। उन्होंने कहा कि यह फैसला हमारी आने वाली पीढ़ियों, बेटियों और महिला प्रशासनिक अधिकारियों को एक नई दिशा व प्रेरणा देने का काम करेगा। इस अवसर पर उन्होंने नव निर्वाचित मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप महिलाओं को साथ लेकर इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को बखूबी निभायेंगी और एक कुशल नेतृत्व की छाप छोड़ेंगी।

 

साथ ही उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि महिलाएं हर क्षेत्र में काम कर रही है और आगे बढ़ रही है तथा प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग व मार्गदर्शन से संकल्प से सिद्धि तक का सफर तय कर रही है।

Related Articles

Back to top button