तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
रायवाला ( राव शहजाद ) । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में तीन दिवसीय 53वी संभागीय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता बालिका वर्ग अंडर 14,17 खो खो का समारोह का समापन हुआ । इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य रीता इंद्रजीत ने बताया केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा हर वर्ष यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। बालिका वर्ग खो खो में देहरादून संभाग की 13 टीमों ने प्रति भाग किया। आज के फाइनल मैच की मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय संगठन डॉक्टर इंद्रजीत सिंह, गेस्ट ऑफ ऑनर अनीता बिष्ट ,विद्यालय की प्राचार्य रीता इंद्रजीत ओर उप प्राचार्य संतोष कुमार कुशवाहा ने मेडल पहनकर सम्मानित भी किया। इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग अंडर 14 में केवी अपर कैंप स्वर्ण पदक , केवी रायवाला ने सिल्वर पदक ओर केवी गोचर ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं दूसरी ओर बालिका वर्ग अंदर 17 में केवी अपर ने स्वर्ण पदक, केवी न्यू टिहरी ने सिल्वर पदक और केवी उत्तरकाशी कांस्य पदक हासिल किया। मंच संचालन अलका नेगी द्वारा किया । इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में विद्यालय के वरिष्ठ खेल शिक्षक विकास जोशी और मनमोहन नेगी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निर्णायक भूमिका में विक्रम सिंह, टेक सिंह राणा, पूजा,विकास वर्मा, मीनाक्षी नेगी,सृष्टि रही है ।