आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के साथ दो दबोचे
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ आबकारी विभाग ने धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को आबकारी विभाग की टीम ने दोपहर नटराज चौक के पास से दो आरोपियों को दो बैग के साथ 144 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है ।आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि आरोपियों की पहचान देवेंद्र कुमार पुत्र बलवीर सिहं निवासी सुनार खेडा तहसील मिलक जिला रामपुर उत्तर प्रदेश , गेंदन लाल पुत्र डूंगरमल निवासी हरदुआ जिला रामपुर हाल निवासी चन्द्रेश्वर नगर के रूप में हुई है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया की यह शराब ऋषिकेश में अवैध रूप से बेचने के लिए लायी गयी थी। मौके पर आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट , प्रधान आबकारी अर्जुन सिहं , आभीष प्रकाश , आबकारी हेड कॉन्स्टेबल अंकित कुमार शामिल थे ।