रोटरी क्लब व पॉइंट ऑफ़ केयर बायोमाडिकल ने शुगर जाँच कैम्प लगाया
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । रोटरी क्लब ऋषिकेश व पॉइंट ऑफ़ केयर बायोमाडिकल के सहयोग से शुगर जाँच का कैम्प संजय मेडिकोज़ एवं लॉइंस मेले मे किया गया । जिसमे 200 रोगियो की जाँच की गई जिसमे रोगियो को शुगर चेकअप मशीन फ्री में दी गई जिस से ग़रीब समाज अपने घर में स्वयं शुगर की जाँच कर सकेंगे । क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब हमेशा समाज के निर्धन वर्ग के लिए खड़ा है इसी कड़ी में आज ये शुगर चेकअप कैम्प लगाया गया है और हर महीने ऋषिकेश के विभिन्न जगहों में लगाया जाएगा । जिससे शुगर चेकअप मशीन मुफ़्त में दी जाएगी। इस वक्त पूरी दुनिया में सबसे जायदा शुगर मरीज़ भारत में है । लोगों ने इस कार्य के लिए क्लब के आभार भी जताया है ।मौके पर क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल , सचिव संजीव शर्मा ,रवि कोशल आकाश कोशल ,रवींद्र अगतवाल ,नवनीत नगलिया, लक्ष्मण चौहान अन्य मौजूद रहे।