Blog

अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष बने स्वामी गोपालाचार्य

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । स्वामी गोपालाचार्य अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष बने है। बता दे मायाकुंड स्थित जनार्दन आश्रम में अखिल भारतीय संत समिति शाखा ऋषिकेश की बैठक आहूत की गई जिसमें स्वामी गोपालाचार्य महाराज को समिति का अध्यक्ष चुना गया।  इस अवसर पर स्वामी केशव स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज को महासचिव, स्वामी अखंडानंद महाराज को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महंत महावीर दास को उपाध्यक्ष, महंत पवन दास को कोषाध्यक्ष, महंत नारायण चरण दास को मंत्री, महंत आलोक हरि महाराज को संगठन मंत्री, महंत रवि प्रपन्नाचार्य को सहमंत्री, महंत गंगारामजी को कानूनी सलाहकार, महंत रघुनाथ दास को कार्यालय प्रभारी, महंत करुणा शरण दास महाराज को प्रचार मंत्री, स्वामी नामदेव को सदस्य नियुक्त किया गया है ।

समिति के महासचिव स्वामी केशवस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि धर्म रक्षा,गंगा रक्षा गोरक्षा के लिए नगर के सभी मठ आश्रमों को संगठित किया जाएगा। नगर के विभिन्न समस्याओं के लिए शीघ्र ही जनजागरण की मुहिम चलाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button