पारस पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में झूमे छात्र छात्राएं
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । पारस पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान स्कूली छात्र छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे । शनिवार को खदरी श्यामपुर स्थित पारस पब्लिक स्कूल में 9 वा वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में ऋषिकेश एम्स की डीन जया चतुर्वेदी व ब्रिगेडियर एसवी वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । विधालय परिवार व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत और सरस्वती वंदना के साथ हुई।
इस वार्षिक उत्सव की थीम ग्लोरी ऑफ़ इंडिया जिसके अंतर्गत भारत के विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति को नृत्य के माध्यम से बच्चों ने प्रस्तुत किया जिसके अंतर्गत गुजराती, राजस्थानी, पंजाबी, बीहू थे। नन्हे मुन्ने बच्चों ने लूंगी डांस ,चक धूम धूम आदि गानों पर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी।बच्चों ने विशेष रूप से चंद्रयान मिशन की सफलता को अपने नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया । बता दे कि आज के युग में लुप्त होते संस्कार , आधुनिकता का बच्चों पर दुष्प्रभाव तथा अपने संस्कारों, नैतिक मूल्य , संस्कृति को संरक्षित करने का संदेश दिया।प्रधानाध्यापिका श्रुति रतूड़ी ने बताया कि वार्षिक रिपोर्ट में विभिन्न श्रेणियो में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया व कार्यक्रम में बेस्ट स्टूडेंट एंड बेस्ट अभिभावक को भी पुरस्कृत किया गया।
बच्चों द्वारा नंदा देवी यात्रा की प्रस्तुति दी गई। मौके पर विद्यालय प्रबंधक रामरतन रतूड़ी, प्रकाश रतूड़ी, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान , ग्राम प्रधान खदरी संगीता थपलियाल , विकास सेमवाल , कुसुम जोशी सहित अन्य मौजूद रहे।