Blog

बिहार में NDA की प्रचंड जीत पर मिष्ठान बांट के मनाई खुशी

ऋषिकेश ( राव शहजाद )। जिला भाजपा कार्यालय ऋषिकेश में बिहार में NDA की प्रचंड जीत की खुशी में आतिशबाजी कर और मिष्ठान वितरण कर सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक प्रसन्नता व्यक्त की है । नगर निगम महापौर शम्भु पासवान ने बिहार की प्रचंड जीत पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि देश की जनता मोदी के दृष्टिकोण को पहचानती है। बिहार ही नहीं आने वाले सभी चुनावों में कांग्रेस का सुपड़ा साफ होगा और विकास एवं सुशासन की विजय होगी । जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि यह जीत केवल भाजपा की जीत नहीं है बल्कि हर उस कार्यकर्ता की और नागरिक की जीत है जो भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की संकल्पना से जुड़े है।भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दीपेंद्र सिंह कोश्यारी जी भी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी युवाओं को और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सम्पूर्ण देश के लिए सिरमौर बताया है । जिला महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता के हित की पार्टी है बिहार का जनादेश स्पष्ट रूप से बता रहा है कि देश की जनता को कांग्रेस पर कोई विश्वास नहीं है। धरातल पर कार्य करना और बड़े बोल बोलना इसमें बहुत फर्क होता है। बिहार की प्रचंड जीत पर समस्त कार्यकर्ताओं के बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। मौके पर देवेंद्र दत्त सकलानी, प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा दीपेंद्र कोश्यारी , राज्यमंत्री गिरीश डोभाल,मंडल महामंत्री नितिन सक्सेना, दीपक बिष्ट , बृजेश शर्मा , दिनेश सती, शिवकुमार गोतम,सतीश सिंह, इंद्रकुमार गोदवानी, जगावर सिंह,राजू नरसिम्हा, सुजीत यादव,चंदू यादव,विनोद भट्ट,विकास नेगी,शिवम् टुटेजा, बलविंदर सिंह, फेरु जगवानी,राधे जाटव, सुमित पंवार,ओम प्रकाश शर्मा,ज्योति साजवान, देवदत्त शर्मा ,राम सिंह पंवार,अरविंद नेगी,हरिशानंद ,हरिशंकर प्रजापति , दिलदयाल राजभर,जयंत शर्मा, विनायक, अनिरुद्ध शर्मा, रोहित राम,रुचि जैन, निवेदिता सरकार,दुर्गा जिन्दल, ज्योति पांडेय,आशा शुक्ला, शशी मिश्रा, हिमानी कौशिक अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

वही प्रतीतनगर में भी बिहार में प्रचण्ड जीत की ओबीसी मोर्चा जिला ऋषिकेश की जिला महामंत्री लक्ष्मी गुरुंग ओबीसी मोर्चा एवं पूर्व प्रदेश कार्यालय प्रभारी सत्यपाल सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रायवाला मंडल मे मिष्ठान वितरण कर जीत की खुशी मनाई । इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी । लष्मी गुरूंग ने कहा की भारतीय जनता पार्टी जनता के हित की पार्टी है बिहार का जनादेश स्पष्ट रूप से बता रहा है कि देश की जनता को कांग्रेस पर कोई विश्वास नहीं है। मौके पर रश्मि कश्यप , प्रिया कुमारी , प्रीत सैनी , दीपक चौहान, सूरज कश्यप , दीपा सैनी , नीलम थापा , बीना क्षेत्री , अमृता क्षेत्री सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button